अफसानों के गिरेबाँ में झाँकना
तो हमें याद करना
दीवानों के कारवाँ में झाँकना
तो हमें याद करना
जब मिल ना पाए
ग़म में कोई हँसने वाला
जीने की तमन्ना में
बसने वाला
तो नज़र उठा के
आसमाँ में झाँकना
औ' याद करना।
परदों से खिड़कियों को
जो न ढक पाया
आँखों से आँसुओं में
ना बरस पाया
हो सके तो
उसके गुनाहों को
कभी माफ़ करना।
जब करती हूँ तुम्हें महसूस हर दम अपनी ही खुशबू में... तो कहीं और ढूँढने का क्या फ़ायदा
ReplyDeleteजो पल कभी बीते ही नहीं, जो ज़ख्म कभी भरे ही नहीं...जो आंसुओं कभी सूखे ही नहीं...
जब हम कभी तुम्हें भूले ही नहीं... तो बताओ, तुम्हें याद करके क्या फ़ायदा !!!
पता नहीं यार कहीं आगे जाकर भूल जाओ तो..:)
ReplyDeleteI can see a poet in you Prgaya who expresses through her heart and not mind. The way you sketch people and the vulnerability associated with them says only one thing....that sensitivity is lost in the jungle of misplaced values
ReplyDeletevijay