Thursday, February 24, 2011

न जाने क्यों......

न जाने इस आईने का चेहरा हमसे मिलता क्यों है
हर बार मिलकर हमें अपना-सा वो लगता क्यों है

हर रात जब चाँद निकलता है छत पे
हमें देखकर हर बार वो हँसता क्यों है

हर राह एक राह से मिलती है जहाँ
उस राह पे चलता एक रस्ता क्यों है

रौशन हुई एक ज़िन्दगी जहाँ पर अपनी
उस ग़ैर का हर कदम वहाँ फिसलता क्यों है

किस राह पे चले और पहुँचे कहाँ हम
यह सोचकर हर बार दिल दुखता क्यों है

जिस रूह से मिल चुके हम कई दफ़ा
इस बार वो अजनबी-सा लगता क्यों है

वो जो आईना है अपने से चेहरे वाला
हर बार वो मिलकर कुछ टूटता क्यों है

11 comments:

  1. हर रात जब चाँद निकलता है छत पे
    हमें देखकर हर बार वो हँसता क्यों है

    वाह...वा...इस खूबसूरत रचना के लिए बधाई स्वीकारें...

    नीरज

    ReplyDelete
  2. उम्दा ग़ज़ल.बहुत ही गूढ़ शेर.....

    हर राह एक राह से मिलती है जहाँ
    उस राह पे चलता एक रस्ता क्यों है

    सवाल खूबसूरत है...

    रौशन हुई एक ज़िन्दगी जहाँ पर अपनी
    उस ग़ैर का हर कदम वहाँ फिसलता क्यों है

    बहुत खूब.....

    जिस रूह से मिल चुके हम कई दफ़ा
    इस बार वो अजनबी-सा लगता क्यों है

    डायरी के अगले पन्ने की इन्जार में हूँ.
    सलाम.

    ReplyDelete
  3. इन्जार को इंतज़ार पढ़ें.

    ReplyDelete
  4. सिर्फ एक शब्द.....बेहतरीन

    ReplyDelete
  5. कुछ पुँरानी यादें ताजा हो गयीं ! शुभकामनायें आपको

    ReplyDelete
  6. shabd nahi hai mere pas, kya likhu.. bas itna ki aap hamesha likhti rahen.. behad khubsurat ghazal hai..

    ReplyDelete
  7. @नीरज जी>>बहुत शुक्रिया..अच्छा लगता है जब अपने-से कुछ शब्दों को प्रशंसा के कुछ शब्द भी मिल जाते हैं...@sagebob जी>>आपके ब्लॉग नेम से ही आपको जानती हूँ, आपकी हौसला आफ़ज़ाई बहुत बेहतरीन तरीके से काम करती है, आपके प्रोत्साहन की हमेशा शुक्रगुज़ार होती हूँ....@शशि>>बहुत दिनों बाद आए आप, रचना पसंद करने का शुक्रिया, आपके इस एक शब्द 'बेहतरीन' ने कुछ आशाएँ जोड़ दी हैं...@सतीश जी, बहुत-बहुत धन्यवाद, आशा करती हूँ कि आपका मार्गदर्शन यूँ ही निरंतर मिलता रहेगा..आयुश जी>>आपको ग़ज़ल अच्छी लगी यह जानकर अच्छा लगा, बहुत-बहुत आभार...

    ReplyDelete
  8. @हिमांशु जी>>मेरे ब्लॉग से जुड़ने के लिए बहुत शुक़्रिया...

    ReplyDelete
  9. ye jo darare hai aayene me,
    who khud ke chahare par mahsus hoti kyu hai?

    ReplyDelete
  10. bahut hi behatreen gazal.. badhayi sweekar kare..

    --------------

    मेरी नयी कविता " तेरा नाम " पर आप का स्वागत है .
    आपसे निवेदन है की इस अवश्य पढ़िए और अपने कमेन्ट से इसे अनुग्रहित करे.
    """" इस कविता का लिंक है ::::
    http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/02/blog-post.html
    विजय

    ReplyDelete
  11. @विजय जी>>>पता नहीं क्यों आज किसी का भी ब्लॉग खुल नहीं रहा मुझसे इसलिए आपसे क्षमा माँगूगी कि आपकी कविता पढ़ नहीं पा रही हूँ...उम्मीद करती हूँ कल ये समस्या नहीं रहेगी...

    ReplyDelete